मुझे मारने लगाए हैं गुंडे… कहकर घोंप दिया चाकू


बैतूल। जिले के झल्लार थाना अंतर्गत ग्राम जमन्या में शक के आधार पर एक युवक ने दूसरे युवक को संदेह के आधार पर चाकू मारकर घायल कर दिया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जमन्या निवासी महादेव यादव ने झल्लार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह शुक्रवार शाम 7 बजे गांव के गोकुल गौली की किराना दुकान से पोहा लेकर वापस आ रहा था। उसी बीच गांव का सुखदेव गौली मिला और मुझे कहा कि तूने मुझे मारने के लिए गुंडे लगाए हैं और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उसे गाली देने से मना किया तो सुखदेव ने पास में रखा चाकू पेट पर मार दिया। इससे चोट आकर खून निकला है। इस दौरान बीच बचाव सुखदेव पाटनकर और गोकुल गौली ने किया। सुखदेव ने यह धमकी भी दी कि आज तो बच गया, यदि मेरी रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ झल्लार पुलिस द्वारा धारा 294, 324, 506 का मामला दर्ज कर फरियादी को एमएलसी के लिए भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
@झल्लार से विक्की आर्य

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker