हैदराबाद से घोड़ाडोंगरी के लिए निकला और कहां गुम हो गया प्रेम

बैतूल। हैदराबाद में काम करने वाला एक मजदूर 5 दिन पहले दीवाली मनाने के लिए हैदराबाद से निकला, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचा है। इससे पूरा परिवार परेशान है। उसकी पत्नी ने इस संबंध में घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में शिकायत कर पति को तलाशने की गुहार लगाई है। घोड़ाडोंगरी के कुम्हार मोहल्ला निवासी धनिया बाई परते (32) ने पुलिस चौकी में दिए आवेदन में बताया है कि उसका पति प्रेम परते हैदराबाद में काम करता है। उसने एक नवंबर को फोन करके बताया था कि वो दीवाली मनाने के लिए घोड़ाडोंगरी आ रहा है। उसके बाद से ना उससे बात हो पाई और ना ही वो घर पहुंचा है। आवेदिका ने पुलिस से उसके पति की तलाश करने की गुहार लगाई है।