देखें वीडियो… श्री राम मंदिर निर्माण में लगने वाली ईंटों का आमला में भव्य स्वागत

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    श्री राम जन्मोत्सव समिति आमला के द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगने वाली बैतूल में निर्मित ईंटों का आज सोमवार को श्री कृष्ण मंदिर इतवारी चौक आमला में भव्य स्वागत एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर के धर्म प्रेमी और माता-बहनें भारी संख्या में उपस्थित थे। श्री राम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में राष्ट्र रक्षा मिशन समिति के द्वारा भारत की 21 अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लाई गई मिट्टी, अखंड भारत के केंद्र बिंदु बरसाली की मिट्टी तथा विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए जल से निर्मित ईंटों को अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में लगाई जाना है। यह ईंट 10 दिनों तक श्री कृष्ण मंदिर इतवारी चौक आमला में पूजन एवं दर्शन हेतु रखी गई है। सभी धार्मिक बंधु इस इट का पूजन दर्शन का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर श्री महावीर हनुमान गौशाला परिवार आमला के देवेंद्र राजपूत, अनिल सोनी, नितेश साहू, मनोज विश्वकर्मा, अकरम खान तथा राम जन्म उत्सव समिति के ललित विजयकर, पंजाबराव देशमुख, शंकरलाल साहू, लच्छू राठौर, देवराज साहू, जगदीश मोडक, साहबलाल नारे, रवि साहू, बंटी सोनी, अनिल सोनी, अनिल बत्रा, खन्ना साहू, सुनील गोरे, दिनेश मोरे, श्रीराम डडोरे, जगदीश मोडक, राकेश राठौर, दिनेश राठौर, भोला वर्मा, मोनू राठौर, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम का जोरदार उद्घोष होते रहा और माहौल धर्ममय हो गया था।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker