इंदिरा जी ने बनाया भारत को सशक्त राष्ट्र: सुनील शर्मा

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।

    इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर इंदिरा जी ने भारत को एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई। दूसरी ओर एकता और अखंडता के प्रतीक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका अदा कर देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजकुमार मालवीय जिला प्रवक्ता हेमन्त पगारिया, जिला महामंत्री, अनिल मगरकार, सुदेश मालवीय, मंडलम अध्यक्ष किशोर जैन, पार्षद विशाल धुर्वे, राकेश शर्मा, उमाशंकर दिवान, संतोष यादव, संतोष वाघमारे, सूरज मदरे, अतुल शर्मा, मोहसिन पटेल, अंकित वर्मा सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker