शतरंज में शोभापुर कॉलोनी स्कूल के छात्र वेदांशु ने मारी बाजी


बैतूल। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर के मद्देनजर विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी ने अपना परचम लहराया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था की प्राचार्य रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में शतरंज में विद्यालय ने बाजी मारी है। छात्र वेदांशु रमेश गिरी कक्षा 9 वीं द्वारा ब्लॉक स्तर पर विजय पाने के साथ ही संभाग स्तर और फिर राज्य स्तर पर शतरंज में प्रतिस्पर्धा करना विद्यालय के लिए गौरव की बात है। छात्र वेदांशु को संस्था प्राचार्य श्रीमती श्रीवास्तव, शिक्षक त्रिभुवन वर्मा, राजेश तुरिया, अनिल मानके समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker