व्यापारी बोले, मंगलवार को नहीं करेंगे मक्का खरीदी

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
  • बैतूल। बडोरा स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार को उपज की आवक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज कुल 25935 बोरे की आवक हुई जो कि इस सीजन की सबसे ज्यादा है। इसमें अकेले मक्का के 16937 बोरे शामिल हैं। यही कारण है कि व्यापारियों ने 26 अक्टूबर को मक्का खरीदी नहीं करने का निर्णय लेकर मंडी प्रबंधन को अवगत करा दिया है। मंडी प्रबंधन ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
    मंडी में मक्का की रिकॉर्ड आवक होने की पहले से ही संभावना थी। यही कारण है कि प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही उपज लेकर आने वाले किसानों के वाहनों के लिए समय निर्धारित कर दिया था। सोमवार को मंडी में मक्का की भारी आवक हुई। एक ही दिन में मक्का के 16937 बोरे मंडी में पहुंच गए। इसके अलावा सोयाबीन, चना, गेहूं और ज्वार की उपज भी पहुंची। कुल 25935 बोरे की आवक होने से मंडी की व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। स्थिति यह है कि आज आई पूरी-पूरी आवक की देर शाम तक न तो तौलाई हो सकी और न ही पैकिंग ही हो पाई है। यह काम कल तक ही होने के आसार नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि अनाज तिलहन संघ के पदाधिकारियों ने 26 अक्टूबर को मक्का की खरीदी नहीं करने की सूचना मंडी सचिव को दे दी है। मंडी सचिव एसके भालेकर ने भी इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही जिला प्रशासन और मंडी बोर्ड को अवगत करा दिया है। किसानों से भी मंगलवार को मक्का की फसल लेकर नहीं आने का आग्रह किया है।

    Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker