स्कूल पहुंचे अफसर तो देखने को मिला यह नजारा, रह गए दंग


बैतूल। जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम मानी के प्राथमिक स्कूल में जब 21 अक्टूबर को निरीक्षण के लिए बीआरसी पहुंचे तो शाला भवन में ताला लटका मिला। बताया गया कि यहां पर शिक्षक महीने भर से स्कूल भवन में नहीं पहुंचा है। इसके बावजूद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आठनेर से इन्हें बराबर वेतन दिया जा रहा है। बीआरसी रामदास धाकड़ के अनुसार संबंधित प्राथमिक शाला को लेकर लगातार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि शाला भवन हमेशा बंद रहता है। महीनों से शिक्षक यहां पर नहीं आते हैं फिर भी वेतन इन्हें बराबर मिलता है। इस पर उनके द्वारा संबंधित शाला का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिला। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित शिक्षक अपनी मनमर्जी से शाला खोलते और बंद करते हैं। बीआरसी श्री धाकड़ द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानपाठक विठ्ठलराव फसाटे कार्य के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं और लगातार शाला से अनुपस्थित रह रहे हैं। उक्त शिक्षक की लापरवाही की कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

@ निखिल सोनी, आठनेर

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker