सारणी क्षेत्र को लेकर वायरल हो रही इस खबर का सच क्या है…?

●उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल।
बुधवार को सारणी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर जुआरियों पर कार्यवाही किए जाने की खबर वायरल होती रही। इस खबर का हालांकि सच क्या है यह तो पड़ताल का विषय है, लेकिन पुलिस ने ऐसी कोई कार्यवाही से स्पष्ट इंकार करते हुए यह जरूर माना कि आर्म्स एक्ट की कार्यवाही जरूर हुई है। जिला मुख्यालय पर आज दोपहर से ही यह खबर जमकर वायरल हो रही थी कि सारणी क्षेत्र में लंबे समय से जुआ चलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायतें हुईं थीं। इसके बाद जिले के अधिकारियों को आईजी स्तर से ऐसे असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही के निर्देश मिले थे। आईजी का फरमान मिलते ही पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों पर कार्यवाही भी की। ‘बैतूल अपडेट’ ने इन खबरों की हकीकत जानने के लिए जब सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान से संपर्क किया तो उनका कहना था कि ऐसी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है। पता नहीं कहाँ से इस तरह की अफवाह उड़ रही है। यह जरूर है कि आर्म्स एक्ट के तहत एक-दो लोगों पर कार्यवाही हुई है और यह माइनर एक्ट की कार्यवाही तो चलती रहती है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker