पेट्रोल पंप पर 62 हजार की लूट, 30 महीने में केवल सरगना ही मिला


● उत्तम मालवीय (9425003881)
बैतूल। चिचोली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर कट्टा दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बात जरूर है कि आरोपियों तक पहुंच कर उन्हें धर दबोचने में पुलिस को करीब 30 महीने लग गए। अभी भी पुलिस के हत्थे केवल सरगना ही चढ़ा है, शेष आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
शाहपुर एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीणा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी 2019 की रात्रि चिचोली के आलमगढ चिरापाटला स्थित भगवती पेट्रोल पंप में मोटर साइकिल सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को कट्टा से फायर कर डरा-धमका कर पेट्रोल पंप के केबिन में लाठी डंडा से तोड़फोड़ की गई और करीब 62000 रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना पर फरियादी अशोक पिता बुद्ध बागवे निवासी आलमगढ़ चिचोली की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस द्वारा लगातार व सतत रूप से विवेचना करते हुए घटनास्थल के पास बरामद मोटर साइकिल, सीसीटीवी फुटेज, संदेहियों से पूछताछ व सूचना संकलन के माध्यम से घटना में शामिल 5 आरोपियों की पहचान कर मुख्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ फुटिम पिता जगदीश पारधी (26) निवासी धावडाघाट, थाना शिवपुर, जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर का देशी कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। पूछताछ पर आरोपी राजेन्द्र उर्फ फुटिम ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा लूट के रुपयों को आपस में बांट लेना बताया। शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker