अवैध शराब के अड्डों पर छापे, सवा लाख की शराब और महुआ लाहन जब्त


● उत्तम मालवीय (9425003881)
बैतूल। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत रविवार को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक माहोरे के नेतृत्व में मदिरा के अवैध विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु बैतूल एवं भैंसदेही क्षेत्र में कार्यवाही कर लगभग सवा लाख रुपये कीमत की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एके माहोरे ने बताया कि बैतूल वृत्त के सदर में एक रबर ट्यूब में 60 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा बरामद कर धारा प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। आबकारी वृत्त भैंसदेही के केरपानी, गोडीटोला, झल्लार, अम्भोरी, आमला, बासनेर कला, विजयग्राम, गुदगांव, पोखरनी, चिचोलीठाना, मासोद, भैंसदेही के अड्डों में भी सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 2100 किलोग्राम महुआ लाहन और 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च के अन्तर्गत 14 प्रकरण कायम किए गए हैं। जप्त मदिरा और विधिवत नष्ट किए गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 112000 रुपये हैं। उक्त कार्यवाही के दौरान वृत्त भैंसदेही प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डीके भादे, वृत्त बैतूल प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडे तथा समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों, पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker