ट्रैक्टर खरीदकर गांव आ रहा था युवक, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा, दबने से हुई दर्दनाक मौत


■ उत्तम मालवीय (9425003881)
बैतूल। जिले के मोहदा थाना के दामजीपुरा चौकी अंतर्गत डुलारिया और आम ढाना गांव के बीच ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चीरा निवासी किशोरी पिता चुन्नी  निवासी उम्र 40 वर्ष हरदा से ट्रैक्टर खरीद कर अपने गांव आ रहा था। डुलारिया और आमढाना के बीच रात करीब एक बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरकर पलट गया। जिससे किशोरी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। दामजीपुरा चौकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टरके नीचे से शव बाहर निकाला।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker