
बैतूल। लक्ष्मी तरु की पत्तियां 4 साल बाद चलती फिरती चिकित्सालय तथा कैंसर का मुफ्त एवं अग्रिम वैक्सीन साबित होगी। उक्त विचार लक्ष्मी तरु के पौधे रोप कर शिक्षक रमेश वर्मा ने व्यक्त किए।
श्री वर्मा ने नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन मुहूर्त में बैतूल गंज स्थित प्रसिद्ध माता मंदिर (पेट्रोल पंप के बाजू में) पौधे रोपे। इस अवसर पर रक्त वीर पिंकी भाटिया ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण आज की आवश्यकता है। जिससे भावी पीढ़ियां सुरक्षित रह सकेगी।
माता मंदिर के पुजारी राजू महाराज जी ने कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा औषधीय पौधों का रोपण भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा। इस अवसर पर संयम भाटिया, धीरू वर्मा, करुणा वर्मा, कृपावती वर्मा, त्रिशा वर्मा, जय वर्मा, उमेश वर्मा, दिलीप सोनी एवं पंडित राजू महराज उपस्थित थे।