death by drowning : पानी से भरे टांके में डूबने से दो साल के मासूम की मौत, नौ बहनों के बाद मिला था परिवार को बेटा

बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लॉक के बटकी पिपरिया गांव के एक 2 साल के मासूम बालक की पानी से भरे टांके में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव ले जाया गया। उसका अंतिम संस्कार रविवार को रहटगांव में किया जाएगा। इस मासूम की मौत का सभी को इसलिए भी अधिक दुख है कि वह 9 बहनों के जन्म लेने के बाद जन्मा था और परिवार का इकलौता बेटा था।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी भागीरथ यादव ने बताया कि बटकी पिपरिया ग्राम के निवासी वासुदेव यादव हरदा जिले के ग्राम रहटगांव में विगत कई वर्षों से मेहनत मजदूरी करते थे। आज रहटगांव में घटी दर्दनाक घटना में उनका 2 साल का इकलौता बेटा कपिल पानी की हौद में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना आज लगभग 3 बजे की है। बच्चे की मौत होने पर टिमरनी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करा कर घर लाया गया। श्री यादव ने बताया कि उनके घर 9 लड़कियों के होने के बाद इस बच्चे का जन्म हुआ था। वह पूरे परिवार का लाडला था। यही कारण है कि केवल परिवार ही नहीं समाज और ग्राम में भी बच्चे की मौत से बेहद दुख है।

Leave a Comment