Jila panchayat chunav parinam : जिन्होंने मना लिया था जश्न, वे हुए मायूस, जिपं सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित, देखें कहां किसे मिली जीत

• उत्तम मालवीय, बैतूल
जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान के परिणाम की घोषणा आज की गई। इस दौरान एक चौकाने वाला मामला यह सामने आया कि दो परिणाम बिलकुल पलट गए। इससे जिन्होंने जीत का जश्न मना लिया था वे मुंह लटकाए लौटने को मजबूर हुए। वहीं जो मायूसी के साथ केवल रस्म अदायगी के लिए आए थे, वे जीत का प्रमाण पत्र लेकर लौटे।

नतीजों का यह उलटफेर जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 और 19 में हुआ। क्षेत्र क्रमांक 16 अजा महिला मुलताई विधानसभा क्षेत्र के पट्टन विकासखंड के अंतर्गत है। इस क्षेत्र से रूझानों के अनुसार भाजपा की समर्थित उम्मीदवार सुनीता नागले को अभी तक विजयी बताया जा रहा था। आज जिला पंचायत सदस्यों के अधिकृत सारणीकरण के बाद यहां कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सरस्वती पति बेनीदास नागले निवासी ग्राम छावल पोस्ट प्रभात पट्टन विजयी घोषित हुईं। उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है।

इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 से अजजा आठनेर विकासखंड से भाजपाई विचारधारा के कमलसिंह धुर्वे को विजयी बताया जा रहा था। इनके समर्थकों ने भी खुशी मना ली थी। लेकिन, आज अधिकृत सारणीकरण होने पर जयस के रामचरण इड़पाचे निर्वाचित घोषित किए गए हैं। अब जिले के 23 जिला पंचायत सदस्यों में भाजपा के 17, कांग्रेस के 4 और जयस के 2 सदस्य विजयी हो गए हैं। नीचे दी गई सूची में देखें किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मिली जीत…

यह भी पढ़ें… Amla me kaun bane sarpanch : आमला ब्लॉक के सभी 68 पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों की घोषणा, सूची में देखें कहां किसे मिली है सरपंची

Leave a Comment