
बैतूल। बैतूल के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील हिरानी को भारत सरकार की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भारत सरकार के ‘नवरत्नों’ में से एक और केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड’ ( RINL ) के निदेशक मण्डल (Board Of Directors) में स्वतंत्र निदेशक (independent director) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस सम्बंध में मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के डिप्टी सेक्रेटरी आशीष शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। श्री हिरानी का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। श्री हिरानी के साथ ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी घनश्याम सिंह पटेल को भी बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर श्री हिरानी को जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बधाई दी है।