क्‍या आप जानते हैं… इंसानों ने सबसे पहले किस फल को खाया था?

क्‍या आप जानते हैं, General Knowledge Quiz Questions, Double Meaning Gk Questions, easy general knowledge questions, easy general knowledge quiz, Funny Gk Questions, General Knowledge Questions, general knowledge quiz

क्‍या आप जानते हैं... इंसानों ने सबसे पहले किस फल को खाया था?क्‍या आप जानते हैं : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Aaj Ka Sawal) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।

आज का सवाल (Aaj Ka Sawal) : क्‍या आप जानते हैं… इंसानों ने सबसे पहले किस फल को खाया था?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न. हाल ही में भारत के पहले UPI ATM को किस पेमेंट सर्विसेज द्वारा लांच किया गया है ?

उत्तर: हिटाची पेमेंट सर्विसेज

  • प्रश्न. हाल ही में ‘IEPFA’ ने कहाँ अपना स्थापना दिवस मनाया है?

उत्तर: नई दिल्ली

  • प्रश्न. हाल ही में ‘नेस्कॉम’ ने किसे अपना चेयरपर्सन नियुक्त किया है?

उत्तर: राजेश नांबियार

  • प्रश्न. हाल ही में देश की पहली सोलर सिटी का उद्घाटन कहाँ होगा ?

उत्तर: मध्यप्रदेश

  • प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है?

उत्तर: ओडिशा

  • प्रश्न. हाल ही में किस ‘AIIMS’ ने दवाओं, टीकों, सांप रोधी जहर की आपूर्ति ड्रोन से करने का फैसला किया है?

उत्तर: AIIMS पटना

  • प्रश्न. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का विमोचन किया गया है?

उत्तर: राधिका अयंगर

  • प्रश्न. हाल ही में भारतियों खिलाडियों के साथ हंगजो एशियाई खेलों का ऑफिसियल स्पांसर कौन बना है ?

उत्तर: अमूल

आज के सवाल का जवाब (Aaj Ka Sawal)

जवाब – मानव ने धरती पर सबसे पहले खजूर खाया था। 

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles